11. अन्धे की लाठी होना 
           (A) अन्धे आदमी के हाथ में लाठी देना
           (B) अन्धे और लकड़ी का साथ-साथ होना
           (C) अन्धा व्यक्ति लाठी चलाने में निपुण होता हैं
           (D) असहाय का एकमात्र सहारा होना
           उत्तर- (D)
12. उँगली पर नचाना 
            (A) किसी की इच्छानुसार चलना
           (B) अपनी इच्छानुसार चलाना
           (C) थोड़ा सा सहारा पाना
           (D) आरोप लगाना
           उत्तर- (B)
 13. उन्नीस-बीस होना
           (A) अत्यधिक अन्तर होना
           (B) एक का दूसरे से कुछ अच्छा होना
           (C) पक्षपात करना
           (D) ब्राह्म समानता और आन्तरिक विषमता
           उत्तर- (B)
 14. दाँतों तले उँगली दबाना 
           (A)  आश्चर्य करना
           (B) हीनता प्रकट करना
           (C) बहुत हैरान होना
           (D) मुसीबत में पड़ना
           उत्तर- (A)
 15. 'भई गति साँप छछुँदर केरी'
           (A)  शिकार की स्थिति
           (B) आक्रमक स्थिति
           (C) हास्यास्पद स्थिति
           (D) असमंजस की स्थिति
           उत्तर- (C)
 16. 'कठोर परिश्रम के बिना जीवन में सफलता नहीं मिलती' इस सन्देश की
            व्यंजक उक्ति इनमें से है। 
           (A)  बालू से तेल निकालना
           (B) खोदा पहाड़ निकली चुहिया
           (C) जिन खोजा तिन पाइया गहरे पानी पैठ
           (D) नौ दिन चले अढ़ाई कोस
           उत्तर- (A)
 17. 'विपत्ति के समय थोड़ी-सी सहायता भी बहुत बड़ी होती है' इस भाव की व्यंजक पंक्ति है।
           (A)  चार दिन की चाँदनी फिर अँधेरी रात
           (B) आम के आम गुठलियों के दाम
           (C) चुपड़ी और दो-दो
           (D) डूबते को तिनके का सहारा
           उत्तर- (D) 
18. 'नाक पर सुपारी तोड़ना' का अर्थ है?
           (A)  इज्जत उतार देना
           (B) असम्भव कार्य करना
           (C) बहुत परेशान करना
           (D) घृणा प्रकट करना
           उत्तर- (C)
19. 'मखमली जूते मारना' का आशय है?
           (A)  व्यंग्य करना
           (B) विद्वान का अपमान करना
           (C) सौम्य व्यक्ति  को प्रताड़ित करना
           (D) मधुर बातों से लज्जित करना
           उत्तर- (D)
 20. 'एक दिन का पाहुना, दूजे दिन अनखावना'
           (A)  दामाद को ससुराल में अधिक दिन नहीं रहना चाहिए
           (B) मेहमान थोड़े ही समय में शैतान बन जाता है
           (C) अतिथि ज्यादा दिन नहीं रहता
           (D) अतिथि को कम समय में ही चले जाना चाहिए
           उत्तर- (D)